Home उत्तराखंड जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ एवं कनिष्ठ उप प्रमुख पदों...

जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ एवं कनिष्ठ उप प्रमुख पदों के लिए होने वाले मतदान व मतगणना हेतु चमोली पुलिस की सुरक्षा तैयारियां पूरी

3
0

आगामी 14 अगस्त को जनपद चमोली में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ एवं कनिष्ठ उप प्रमुख पदों के लिए मतदान और मतगणना संपन्न होगी। इस संबंध में आज जिलाधिकारी संदीप तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने संयुक्त रूप से मतदान स्थल एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाओं, बैठने की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, प्रवेश एवं निकास मार्ग, वाहन पार्किंग, भीड़-प्रबंधन, मतगणना स्थल पर लगाए जाने वाले बैरिकेड्स तथा CCTV निगरानी जैसी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही, संबंधित मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए मतदान एवं मतगणना के दौरान सतर्कता, समयबद्धता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मतदान प्रक्रिया 14 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक चलेगी, जिसके उपरांत मतगणना आरंभ होगी। मतदान एवं मतगणना कार्य के सुचारु और शांतिपूर्ण संचालन के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।