
चमोलीः जनपद पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी को देहरादून से गिरफतार किया। पुलिस के अुनसार नंदप्रयाग राजबगठी निवासी विजेन्द्र सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह को लेकर जनपद पुलिस के पास दो मामले आये जिसमें आरोपी द्वारा पीडित पक्ष को बाउंस चैक दिये गये जिसके बाद पीडित द्वारा पुलिस में मामला दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा मामले में 138एनआई एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया पीडित लगातार फरार चल रहा था। नंदप्रयाग चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक पूनम खत्री और हेड का0 देव प्रकाश द्वारा आरोपी को देहरादून में गिरफतार किया गया और मसूरी न्यायालय में पेश किया गया जहां पर विधिक कार्यवाही जारी है।