Home राजनीति जिला युवा कांग्रेस अद्ययक्ष सूर्या पुरोहित पद से निष्कासित

जिला युवा कांग्रेस अद्ययक्ष सूर्या पुरोहित पद से निष्कासित

75
0

चमोली: जनपद चमोली युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सूर्या पुरोहित को अनुशासनहीनता मामले में सह प्रभारी उत्तराखंड यूथ कांग्रेस अभव्या चौहान द्वारा पद से निष्कासित करने का आदेश जारी कर दिया गया है जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व महाविद्यालय गोपेश्वर छात्र संघ समारोह के दौरान सूर्य पुरोहित द्वारा छात्र संघ अध्यक्ष के साथ मार पिटाई का मामला सामने आया था और मामला थाने तक जा पहुंचा मामले को लेकर सह प्रभारी उत्तराखंड युवा कांग्रेस के निर्देशन में 3 सदस्य समिति का गठन किया गया जांच समिति की रिपोर्ट के अनुसार युवा कांग्रेस चमोली अध्यक्ष सूर्य पुरोहित को उनके पद से निष्कासित कर लिया गया है