Home उत्तराखंड यहां ग्रामीणों ने क्यो कहा रोड नही तो वोट नही,

यहां ग्रामीणों ने क्यो कहा रोड नही तो वोट नही,

27
0

चमोली: भाजपा सरकार भले ही सबका साथ सबका विकास का नारा दे रही है लेकिन सच्चाई इससे कोषों दूर है । गैरसैंण ब्लाक के कफलोड़ी ग्राम पंचायत के अंतर्गत अनुसूचित जाति बस्ती के लोगो ने सड़क के अभाव में प्रदर्शन कर रोड नही तो वोट नही का नारा देखर सरकारों की नींद उड़ा दी है । कर्णप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत गैरसैंण ब्लाक का कफलोड़ी गॉव आज भी सड़क मार्ग से कोषों दूर है । गांव के अंतर्गत गिरतोली तोक है । यहाँ अनुसूचित जाति के करीब 250 लोग रहते है । जो कि क्षेत्र में अम्बेडर बस्ती के नाम से जानी जाती है । उत्तराखंड राज्य स्थापना के बाद से अभी तक इस गांव तक पहुचने के लिए कोई भी सरकार सड़क नही दे पाई । चुनाव के दौरान नेताओ ने दावे तो किये मगर कुर्शी मिली तो यहाँ के लोगो की मांग भी फ़ाइल में ही दबकर रह गयी । जिससे नाराज होकर गिरतोली के अनुसूचित जाति के लोगो ने आज गॉव में ही प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर 2024 के लोकसभा चुनावों का बहिष्कार कर दिया । महिलाओ का कहना है कि सड़क के अभाव में बीमारी के दौरान बड़ी परेशनियों का सामना करना पड़ता है ।