Home उत्तराखंड जिलाधिकारी ने होमगार्ड निलंबन मामले में किया बयान जारी

जिलाधिकारी ने होमगार्ड निलंबन मामले में किया बयान जारी

29
0

जिला मुख्यालय गोपेश्वर मैं तैनात होमगार्ड के निलंबन मामले में जिलाधिकारी ने बयान जारी किया है जहां होमगार्ड जवान  सुरेंद्र लाल ने बताया कि शहीद पार्क में वह अपनी ड्यूटी के दौरान उनके द्वारा  उच्च अधिकारियों के आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी के बच्चे को रोका गया जिसकी एवज में उन्हें निलंबन का आदेश थमाया गया

लेकिन अब जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया का कहना है कि मामले में किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है। सभी पार्कों में आवाजाही पर किसी तरह की रोक नहीं थी जिलाधिकारी ने बताया कि मामले में उनके बच्चे को लेकर निलंबन की बात की जा रही है लेकिन सच यह है  कि शहीद पार्क में जिन लोगों के बच्चे घूमते हैं उन अभिभावकों द्वारा जिला अधिकारी के पास शिकायत की गई कि उपरोक्त होमगार्ड का जवान उनके बच्चों को डंडे से पीटता है लोगों की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा उपरोक्त होमगार्ड जवान को निलंबन की कार्यवाही की गई यह मामला अप्रैल माह का बताया।