Home उत्तराखंड डीएम ने कोविड को लेकर ली समीक्षा बैठक

डीएम ने कोविड को लेकर ली समीक्षा बैठक

18
0

चमोली
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने गुरूवार को अपने कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड की रोकथाम के लिए दवाईयां, उपकरण एवं अन्य संशाधनों के स्टाॅक हेतु अतिरिक्त मांग शीघ्र उपलब्ध करें ताकि इसके लिए जिला योजना व एसडीआरएफ से धनराशि अवमुक्त की जा सके।

स्टाॅक में उपलब्ध होम आइसोलेशन किट की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिन लोगों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है उनको होम आइसोलेशन किट देना सुनिश्चित करें और जो दवाईयां स्टाॅक में कम हो रही है उनकी तत्काल डिमांड करें। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिदिन अधिक से अधिक होम आइसोलेशन किट तैयार की जाए। ताकि जिन लोगों के सैंपल लिए जा रहे उनको मौके पर ही होम आइसोलेशन किट दी जा सके। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन किट, एन्टीजन किट, ट्रूनाॅट किट, पीपीई किट, पल्स आॅक्सीमीटर, थर्मोमीटर, आॅक्सीजन कान्सेनटेटर एवं अन्य जरूरी सामान की अतिरिक्त खरीद करके स्टाॅक में भी रखे। ताकि जरूरत पडने पर इसका उपयोग किया जा सके।

आॅक्सीजन की डिमांड और सप्लाई की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के लिए खाली आॅक्सीजन सिलेण्डरों की नियमित रिफिलिंग सुनिश्चित करें और पूल में आॅक्सीजन का बफर स्टाॅक रखें। ताकि जरूरत पडने पर बफर स्टाॅक से भी आपूर्ति की जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में उपलब्ध संशाधनों की अच्छे से मैंपिग की जाए। ताकि त्वरित ढंग से जरूरतों को पूरा किया जा सके। उन्होंने सभी सेंटरों में ड्राइवर सहित एम्बुलेंस की तैनाती भी सुनिश्चित करने को कहा।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कुंभ मेले में जिले से भेजे गए चिकित्सक, फार्मेसिस्ट व स्टाॅफ नर्स को तत्काल वापस बुलाना सुनिश्चित करें। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कोविड के लिए अतिरिक्त लैब टैक्नीशियन, स्टाॅफ नर्स, फार्मेसिस्ट, वार्डवाॅय, डाटा एन्ट्री आॅपरेटर, ड्राइवर, स्वीपर एवं अन्य कार्मिकों की शीघ्र नियुक्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को सैंपल टेस्टिंग में तेजी लाने, सीआरटी और बीआरटी के माध्यम से कान्टेक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग बढाने तथा लैब से सैंपल टेस्टिंग की रिपोर्ट कम से कम समय से मंगवाने के निर्देश भी दिए।

प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एमएस खाती ने स्टाॅक में उपलब्ध मेडिसिन, उपकरणों एवं संशाधनों की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल, एसीएमओ डा0 उमा रावत, डीडीएमओ एनके जोशी मौजूद थे।