चमोलीः जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने दशोली ब्लाॅके दूरस्थ क्षेत्र दुर्मि पगना का क्षेत्र का भ्रमण किया इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं से जुडे मामलों का निरीक्षण किया और स्थानीय लोंगो की समस्याओं को सुना। दुर्मिगांव पहुंची जिलाधिकारी को स्थानीय लोगों ने सडक, शिक्षा, स्वास्थ संबन्धी समस्याओं से अवगत करवाया। वहीं महिलाओं ने भी क्षेत्र में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की मांग रखी वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट ने निजमूला झींजी, पाणा ईराणी सडक को लेकर नाराजगी जताई उन्होनंे पीएमजीएसवाई विभाग की लापरवाही को लेकर भी जिलाधिकारी को अवगत करवाया।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि विगत लम्बे समय झींझी के पास पुल निर्माण नहीं हो पाया जिसमें विभाग द्वारा लापरवाही की जा रही जिस कारण से पाणा ईराणी के लेागों को सडक से महरूम रहना पड रहा है। स्थाई पुल निर्माण होने तक उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस स्थान पर वैली व्रज लगाया जाय या फिर वैकल्पि व्यवस्था की जाय। ताकी ग्रामीणों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पडे। –
जिलाधिकारी ने बताया कि स्थानीय लेागो जो भी समस्याएं रखी उसमें सबसे अधिक सडक और प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र को लेकर है सडक को लेकर संबन्धित विभाग को निर्देशित किया गया है और शीघ्र ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जायेगा।
इस मौके पर जिलाकाॅपरेटिव संघ के अध्यक्ष गजेन्द्र रावत, जिलापंचायत सदस्य दीपा देवी, ईराणी प्रधान मोहन सिंह, महेेन्द्र सिंह लक्षमण सिंह, सुन्दर फस्वाण, मनवर सिंह, दिनेश सिंह, गजेनद्र रावत उपजिलाधिकारी चमोली बुसरा अंसारी, जलसंस्था, पीएमजीएसवाई, खण्डविकास आदि विभागों के अधिकारी कर्मचारी मोजूद रहे।