Home Uncategorized 420 व धोखाधड़ी मामलो का शीघ्र करे निस्तारण :डोभाल

420 व धोखाधड़ी मामलो का शीघ्र करे निस्तारण :डोभाल

12
0

चमोली: पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेंद्र डोभाल द्वारा मुख्यालय स्तर से प्रचलित अभियान धोखाधड़ी एवं उद्यापन संबंधी अभियोगों के विरुद्ध जनपद पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के तहत समीक्षा बैठक की । समीक्षा बैठक के दौरान सभी विवेचक ने 1 वर्ष से अधिक लंबित मामलों के संबंध में पुलिस अधीक्षक को तथ्यात्मक रूप से अवगत करवाया साथ ही उप निरीक्षकों द्वारा अभियान के दौरान की गई कार्यवाही की भी समीक्षा कर उनका ब्यौरा पेश किया गया पुलिस अधीक्षक चमोली ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि अपने अपने सर्किल में लंबित पड़ी विवेचना को स्वयं मॉनिटर करें और सभी क्षेत्राधिकारी समय-समय पर थानों के मार लेते हुए विवेचना ओं के संबंध में जानकारी लेना सुनिश्चित करें धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर रवाना करने हेतु निर्देशित किया गया, इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह अन्य मौजूद रहे

Previous articleहेमकुंड साहिब यात्रा:17मई ऋषिकेश से होगा पहला जत्था रवाना
Next articleपार्किंग स्थल पर शौचालय बनाये जाने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने नगर पालिका कार्यालय पर की तालाबंदी