Home उत्तराखंड हेमकुंड साहिब यात्रा:17मई ऋषिकेश से होगा पहला जत्था रवाना

हेमकुंड साहिब यात्रा:17मई ऋषिकेश से होगा पहला जत्था रवाना

21
0

देवभूमि उत्तराखण्ड राज्य में स्थित श्री हेमकुण्ट साहिब जी की यात्रा इस वर्ष 20 मई से आरंभ होने जा रही है। यात्रा के लिये पहले जत्थे की रवानगी दिनांक 17 मई को ऋषिकेश लक्ष्मण झूला मार्ग पर स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब परिसर से होगी। इस कार्यक्रम की विशेष शोभा बढ़ाने के लिये गुरूद्वारा ट्रस्ट द्वारा सभी को दिनांक 17 मई, प्रातः 10 बजे आमंत्रित किया गया है।

इस पावन अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य के महामहिम राज्यपाल ले0 जनरल (रिटा०) सरदार गुरमीत सिंह जी, उत्तराखण्ड राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी एवं अन्य मंत्रीगण नगर की सम्मानित व धार्मिक हस्तियों के साथ मिलकर जत्थे को रवाना करेंगें। जत्थे की रवानगी से पूर्व माननीय राज्यपाल व माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पंज प्यारों को सम्मानित किया जाएगा इसके पश्चात् पंज प्यारों की अगुवाई में जत्था यात्रा के लिये प्रस्थान करेगा।

इस महान धार्मिक समागम का आगाज दरबार हॉल में कीर्तनीय रागी जत्थे द्वारा गुरुबाणी कीर्तन से किया जाएगा। इसके साथ ही गुरूद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क चलाये जा रहे गुरमत संगीत बाल विद्यालय के विद्यार्थी भी प्रस्तुति देंगे।

गुरूद्वारा ट्रस्ट द्वारा जत्थे की रवानगी के अवसर पर राजनीतिक व धार्मिक हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है जिनमें कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी, कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज जी, कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी, महापौर नगर निगम ऋषिकेश माननीया अनीता ममगांई जी के अलावा अन्य महानुभाव भी होंगे। धार्मिक हस्तियों में निर्मल आश्रम, जयराम अन्न क्षेत्र, श्री भरत मंदिर, मधुबन आश्रम, नानकमत्ता गुरूद्वारा, देहरादून तथा हरिद्वार क्षेत्र के गुरूद्वारों के अध्यक्षगण भी सम्मिलित होंगे।