Home आलोचना दर्जनों झूला पुल जो हादसों को दे रहे है न्योता, ग्रामीणों के...

दर्जनों झूला पुल जो हादसों को दे रहे है न्योता, ग्रामीणों के आगाह करने के बाद भी नही चेता प्रशासन

61
0

चमोली: दर्जनों गांव को जोड़ने वाले झूला पुलों को लेकर स्थानीय लोग भी चिंतित है, कई ऐसे पुल है जो लंबे समय से जोखिम भरे बने हुए है,
जोशीमठ ब्लॉक के भलागांव, फागति, जुवा जोगजु, को जोड़ने वाले झूला पुल की हालात जर्जर बनी हुई है। ग्राम प्रधान लक्षमण सिंह बुटोला का कहना है कि ऊपरोक्त पुलों के हालात और इससे नुकसान की सम्भावनाओ से प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम सेअवगत करवाया गया था लेकिन किसी तरह की कारवाई नही हुई,
उन्होंने कहा कि गुजरात की दुखद घटनाओं का इंतजार नही किया जाना चाहिए, वही उन्होंने यह भी कहा कि चमोली के थराली विकासखण्ड के पेनगढ़ गांव में हुए हादसे में 1 ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाकः मौत जो गयी थी, जबकि मामले को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन अवगत करवाया था।
उनका कहना है कि शासन प्रशासन को जनता दौरा बताई गई समसयाओ को गम्भीरता से लेना चाहिए, ताकि जानमाल का नुकसान न हो।
ओरशासन का कहना है कि जनपद में जीर्ण शीर्ण स्थिति वाले झूला पुलों का निरीक्षण करवाया जा रहा है।