Home उत्तराखंड जिलाधिकारी ने जिलायोजना के कार्यो में तेजी लाने के दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने जिलायोजना के कार्यो में तेजी लाने के दिये निर्देश

25
0

चमोली : जिला योजना के अन्तर्गत संचालित विकास कार्यो को गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूरा करते हुए अवमुक्त धनराशि को शत प्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिला योजना के अन्तर्गत विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को दिए।

लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, जल संस्थान, वन, रेशम, उद्यान, उद्योग एवं मत्स्य विभागों द्वारा जिला योजना में अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष अभी तक 50 प्रतिशत से कम व्यय किए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कडी फटकार लगाई। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जिला योजना के अन्तर्गत जो भी विकास कार्य संचालित है उनमें तेजी लाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग 15 सितंबर तक अनिवार्य रूप से अद्यतन प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान विभागों द्वारा संचालित सभी विकास कार्यो की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

अर्थ एवं संख्याधिकारी ने अवगत कराया कि जिला योजना के अन्तर्गत अनुमोदित परिव्यय 5190.00 लाख के सापेक्ष 3714.00 लाख धनराशि विभागों को अवमुक्त की गई है। जिसमें से अभी तक 56.26 प्रतिशत धनराशि विभागों द्वारा व्यय कर ली है। लोक निर्माण विभाग ने 28.20 प्रतिशत, जल संस्थान 44.44 प्रतिशत, उरेडा 34.89 प्रतिशत, लघु सिंचाई 10.67 प्रतिशत, वन विभाग 12.50 प्रतिशत, राजकीय सिंचाई 8.07 प्रतिशत, समाज कल्याण 33.33 प्रतिशत, उद्यान 38.11 प्रतिशत, मत्स्य 46.83 प्रतिशत, रेशम प्रतिशत 28.96 तथा उद्योग विभाग ने 46.96 प्रतिशत ही व्यय किया है। जबकि अन्य विभागों द्वारा 60 प्रतिशत से अधिक व्यय कर लिया गया है।

इस दौरान डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, सीएमओ डा. केके अग्रवाल, डीएसटीओ आनंद सिंह जंगपांगी सहित लोनिवि, सिंचाई, जल संस्थान, कृषि, उद्यान, उद्योग, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।