Home राजनीति डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवादी थे…. रघबीर बिष्ट

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवादी थे…. रघबीर बिष्ट

29
1

 

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कार्यालय गोपेश्वर में एक गोष्ठी काआयोजन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी पर प्रकाश डाला उनके द्वारा भारतवर्ष को अखंड भारत बनाने का सपना याद दिलाया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत में दो विधान दो प्रधान और दो निशान के सख्त विरोधी थे। उनका कहना था कि भारतवर्ष में जम्मू कश्मीर में जाने के लिए भारत के नागरिकों को वीजा लेना पड़ता है और तात्कालिक समय में जम्मू कश्मीर में जम्मू.कश्मीर का अलग झंडा होता था और वहां के वजीरे आजम भी दूसरे होते थे इसलिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी पूरे भारतवर्ष में जम्मू.कश्मीर सहित एक विधानए एक प्रधानए एक निशान के समर्थक थे इसके लिए उन्होंने अखंड भारत का आंदोलन किया और श्रीनगर लाल चौक में भारत का तिरंगा पहली बार फैहराया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण एवं सफाई अभियान भी किया गया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्मदिन के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने.अपने बूथों पर फलदार वृक्ष औषधि पादप एवं सफाई अभियान कर रहे हैं और प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम को अभियान के रूप में मनाया जा रहा है। हम सब को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बताए हुए सिध्दांतों पर चलना होगा उनकी विचारधारा प्रखर राष्ट्रवाद की थी इसलिए हमें भी आज की नौजवान पीढ़ी को राष्ट्रवादी पाठ पढ़ा कर सच्चे देशभक्त बनाना होंगा। सभी कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर गोष्ठी में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जनता पार्टी जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत जिला भेषज संघ अध्यक्ष सत्येंद्र असवाल नगर मंडल अध्यक्ष विनोद कनवासी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता त्रिलोक सिंह राणा कीरत सिंह भंडारी सोशल मीडिया प्रमुख दिनेश सिंह रावत पंकज सिंह नेगी अमित बिष्ट के दारू लाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments are closed.