Home उत्तराखंड पर्यटकों की भारी भीड़ के कारण लक्ष्मण झूला पुल को किया गया...

पर्यटकों की भारी भीड़ के कारण लक्ष्मण झूला पुल को किया गया बन्द।

33
0

ऋषिकेश: विगत दिनों लक्ष्मण झूला पुल का मुख्य तार टूटने की खबर जहा अन्तराष्ट्रीय मीडिया में छाई रही, वहीं शनिवार और रविवार को पर्यटकों के भारी संख्या में ऋषिकेश पहुचने और लक्ष्मण झूला पुल पर पर्यटकों की आमद ने एक बार फिर स्थानीय प्रशासन की माथे पर चिंता की लकीरें खीच दी। जिसके बाद पौड़ी जिला प्रशासन और टिहरी जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए देर रात्रि पुलिस की मौजूदगी में लक्ष्मण झूला पुल को आवागमन के लिए बंद कर दिया , पुल के दोनों ओर लोहे के गेट लगाकर पुल को पूरी तरह से लोगो की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है, साथ ही लक्ष्मण झूला पुल के दोनों किनारों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

गौरतलब है कि
जुलाई 2019 को मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार के आदेश पर पौड़ी प्रशासन व टिहरी प्रशासन द्वारा लक्ष्मण झूला पुल को बंद कर दिया गया था ।लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते पुल पर आवागमन लगातार सुचारू था। पिछले 3 दिनों से भारी संख्या में पर्यटकों के लक्ष्मण झूला पुल पर पहुंचने से पुल पर काफी दबाव बन रहा था। और दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। जिसको देखते हुए पौड़ी जिला प्रशासन और टिहरी जिला प्रशासन हरकत में आया और देर रात्रि पुलिस की मौजूदगी में लक्ष्मण झूला पुल को दोनों तरफ से टीन की चादर लगाकर के बंद कर दिया गया है। पैदल यात्रियों के लिए भी पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुल बंद होने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। स्थानीय प्रशासन पर लगातार राजनीतिक दबाव भी बनाया जा रहा है ।पुल को खोल दिया जाए, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि पुल काफी जर्जर हालत में है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पुल पर हो रहे आवागमन से लगातार पुल को खतरा बना हुआ है। इसी को देखते हुए प्रशासन द्वारा पुल को बंद किया गया है।