Home उत्तराखंड हर चुनाव नया होता है उसकी गरिमा व गहनता से समझे: निर्वाचन...

हर चुनाव नया होता है उसकी गरिमा व गहनता से समझे: निर्वाचन अधिकारी

28
0

चमोली: पीजी कॉलेज प्रेक्षागृह में तीन दिन से चल रहे पीठासीन व मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हिमांशु खुराना ने प्रतिभाग किया। कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा हर चुनाव नया होता है इसलिए उसकी गरिमा को गहनता से समझा जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन को निष्पक्ष,पारदर्शिता व सुरक्षित मतदान कराने में पीठासीन व मतदान अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए प्रशिक्षण में जो जानकारियां दी जा रही है उसको गहनता से लिया जाय। जहां जो शंका है उसका अवश्य ही समाधान कर लें,ताकि बाद में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करने पड़ें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यों में त्रुटि क्षम्य नही होती है इसलिए निर्वाचन प्रक्रियाओं को और आसानी से समझने के लिए हैंड बुक का भी बारीकी से अध्ययन कर लें। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा,नोडल प्रशिक्षण आनंद सिंह,सहायक नोडल अभिनव नौटियाल सहित मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।