Home राजनीति मेरा टिकट क्यो कटा:मुन्नी देवी शाह

मेरा टिकट क्यो कटा:मुन्नी देवी शाह

38
0

थराली: विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने 59 सीटों पर तय प्रत्यशियों की घोषणा करने के बाद , कही प्रत्याशियों के चेहरों पर कहीं खुशी तो टिकट कटने वाले दावेदारों के चेहरों पर मायूसी देखी जा रही है । थराली से सिटिंग बिधायक मुन्नी देवी शाह का टिकट कटने से नाराज होकर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है ।’ विधानसभा चुनावों के टिकटों को लेकर जहां को कॉंग्रेस अभी तक टिकटो का फाइनल नही कर पाई है वही भाजपा ने प्रदेश की 59 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर जीत का दम भर रही है ।

टिकटो के बंटवारे के बाद भाजपा में हो रही बगावत ने शीर्ष नेतृत्व को मुश्किलों में डाल दिया है । थराली से विधायक रही मुन्नी देवी शाह का टिकट कटने से नाराज मुन्नी देवी शाह में नाराजगी देखी जा रही है । उन्होंने कहा कि मैने विधायक रहते हुए तमाम कार्य किये वावजूद इसके पार्टी ने मेरा टिकट काट दिया है यह बात मैं पूछना चाहती हु । अगर पार्टी ने टिकट देना ही था तो किसी भाजपा पृष्ठभूमि के कार्यकर्ता को टिकट देना था । भोपाल राम टम्टा 2018 के उपचुनाव में कोंग्रेस छोड़कर भाजपा में आया है । जिससे बीजेपी के कार्यकर्ताओ का मनोबल टूटा है । मुन्नी देवी शाह ने कहा कि मेरे समर्थकों द्वारा मुझे निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए कहा जा रहा है । मैं 2022 के चुनावों में निर्दलीय चुनाव लड़ूंगी । मुन्नी देवी शाह ने कहा कि मेरे विरोधियों द्वारा यह चलाया जा रहा है कि मेरे द्वारा यह कहा गया कि थराली का टिगट दो करोड़ में बिका । उन्होंने कहा यह बात सरासर झूठ है । मैं ऐसी झूठी खबरे चलाने वालो पर कार्यवाही करूँगी ।

वहीं भाजपा थराली विधान सभा से दावेदारी करने वाले नरेन्द्र भारती ने टिकट बंटवारे पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा ही संगठन को ईमानदारी से काम किया है लेकिन शीर्ष नेतृत्व ने उनके साथ अन्य समर्पित नेताआंे के साथ धोखा किया है, जिसका खामियाजा भाजपा संगठन को चुनाव के दौरान नजर आयेगा।