Home उत्तराखंड प्रत्याशियों को करना होगा चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन

प्रत्याशियों को करना होगा चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन

24
0

देहरादून- आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अब सभी प्रत्याशियों को चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। जिसके तहत अब प्रत्याशी ढोल नगाड़ों की धूम पर नाचते समर्थकों की भीड़ के साथ नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर पाएंगे। कोविड गाइडलाइन के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग ने नामांकन को लेकर नए नियम लागू किये हैं। ज्यादा जानकारी देते उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि अब नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ अधिकतम दो प्रस्तावक ही मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही नामांकन पत्र, शपथ पत्र और जमानत राशि से जुड़े काम का ऑनलाइन विकल्प भी निर्वाचन आयोग ने दे दिया है। भीड़-भाड़ से बचने के लिए रिटर्निंग अधिकारी प्रत्याशियों को नामांकन के लिए अलग- अलग समय देंगे। जिसके तहत प्रत्याशी पूर्व निर्धारित समय पर ही नामांकन कर।सकते हैं। इसके साथ ही संबंधित जिले के जिलाधिकारियों बऔर पुलिस अधिकारी कानून व्यस्था को बनाये रखने की दिशा में काम करेंगें। चुनाव आयोग का पूरा प्रयास होगा कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हो।