Home उत्तराखंड चमोली में 14 अगस्त को जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव: भाजपा-कांग्रेस में...

चमोली में 14 अगस्त को जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव: भाजपा-कांग्रेस में सीधा मुकाबला

13
0

चमोली में 14 अगस्त 2025 को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सियासी पारा चढ़ने वाला है। अध्यक्ष पद को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस आमने-सामने हैं। भाजपा ने दौलत सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने रमा देवी पर दांव खेला है।

जिला पंचायत के कुल 26 सदस्य हैं, जिनमें दोनों ही पार्टियों ने निर्दलीय विजेताओं को प्रत्याशी बनाया है। दौलत सिंह मटाई वार्ड से निर्दलीय रूप में जीतकर आए थे, वहीं रमा देवी उर्गम वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजयी हुईं। अब ये दोनों अपने-अपने दल के झंडे तले मैदान में हैं।

चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय और गांव-गांव में चर्चा तेज है। समर्थकों की जोड़-तोड़ की कोशिशें जारी हैं और दोनों दल बहुमत का दावा कर रहे हैं। 14 अगस्त को यह तय होगा कि चमोली जिला पंचायत का सिरमौर कौन बनेगा—दौलत सिंह या रमा देवी।