Home उत्तराखंड नेशनल पब्लिक स्कूल में प्रवेश उत्सव का आयोजन

नेशनल पब्लिक स्कूल में प्रवेश उत्सव का आयोजन

37
0

गोपेश्वर: नेशनल पब्लिक स्कूल गोपेश्वर आयोजित प्रवेशोत्सव का शुभारंभ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र सिंह रावत ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया, विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कपरुवाण ने सभी अतिथियों को बैच पहना कर विद्यालय की ओर से सम्मानि करते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा पहली बार 16नवीन छात्रों का सम्मान किया जा रहा है

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गजेन्द्र सिह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री और माननीय शिक्षा मंत्री की इस नई सोच की भूरि भूरि प्रसंसा करते हुये अपने बाल्यकाल के कुछ संस्मरणों को सभी सुनाते हुये कहा कि जब हम नये विद्यालय नये उमंग वह उत्साह से जाते थे तो पर पुराने छात्रों से डर का भाव हमेशा बना रहता था इसी भाव को दूर करने के लिए सरकार द्वारा प्रवेशोत्सव की जो पहल की गयी है वह स्वागत योग्य है मुख्य अतिथि द्वारा सभी 16 छात्र छात्राओं का माल्यार्पण कर उपहार मे सामान्य ज्ञान की पुस्तक भेंट की गई


इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के पूर्व निर्माण समिति के सलाहकार यदुवीर सिंह बर्तवाल,नामित पार्षद हरि प्रसाद ममगांई, सुभाष समिति के अध्यक्ष के एन डिमरी, रूद्रा रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक डी पी देवली छात्रों को सम्बोधित किया
इस अवसर पर देवेन्द्र सिंह रावत,शिव सिंह दीवान सिंह, संध्या आशा,आसमा,ऊषा,रेखा देवी विशेशवरीदेवी,संतोषी रणजीत सिंह,कमल सिंह आदि अभिभावक व शिक्षक शिक्षिकाऐ उपस्थित थे