Home Uncategorized परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर लॉ के छात्रों ने किया...

परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर लॉ के छात्रों ने किया प्रदर्शन

20
0

राजकीय विधि विद्यालय गोपेंश्वर के छात्रों ने परीक्षा स्थगित किये जाने को लेकर प्रदर्शन किया, छात्रों ने यूनिवर्सिटी पर यूजीसी के मानकों के खिलाप परीक्षा करवाने आरोप भी लगाया और परीक्षा का बहिष्कार करवाने का निर्णय लिया
सोमवार को लॉ के छात्रों का 2बजे से परीक्षा होना था लेकिन इससे पूर्व छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में जमकर हंगामा काटते हुए परीक्षा स्थगित करवाने की मांग की, छात्रों का कहना है कि 15जनवरी को उनके प्रवेश हुए और 15 दिन बाद यूनिवर्सिटी ने परीक्षा करवाने का तानाशाही पूर्ण निर्णय छात्रों पर थोप दिया है, उन्होने कहा कि यूजीसी के मानकों के अनुसार 90दिन पठनपाठन के बाद ही परीक्षा में छात्र-छात्राएं बैठक सकते हैं ऐसे में यूनिवर्सिटी ने छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड करने जैसा निर्णय लिया है। छात्रों का कहना है व्यावसायिक शिक्षा में इस तरह से यूनिवर्सिटी का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है, और सभी छात्रों का एक ही निर्णय है कि वे परीक्षा का बहिष्कार करेंगे, उन्हें परीक्षा की तैयारियों हेतु पूरा समय दिया जाना चाहिए।
विद्यालय प्रबन्ध का कहना है कि छात्रों द्वारा परीक्षा केा स्थगित करने हेतु ज्ञापन दिया गया है जो यूनिवर्सिटी को भेज दिया गया है, प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया कि छात्रों द्वारा जो मांग की जा रही उसके लिय कॉलेज प्रबन्ध निर्णय नहीं ले सकता है, परीक्षा के समय को परिवर्तन करने का पूरा अधिकार यूनिवर्सिटी का है कॉलेज प्रबन्धन यूनिवर्सिटी के जैसे निर्देश होंगे उनके अनूरूप कार्य करेगा। इस दौरान सूरज नेगी, श्वेता, प्रकाश सिंह, प्रकाश नेगी, मनोज सिंह, आदि मौजूद रहे