Home Uncategorized कोविड गाइड लाइन के बाद गोपेश्वर मे आयोजित मेले को पुलिस और...

कोविड गाइड लाइन के बाद गोपेश्वर मे आयोजित मेले को पुलिस और प्रशासन ने आयोजक को सभी के कोविड टैस्ट करवाने के दिये निर्देश

32
1

चमोलीः जिलामुख्यालय गोपेश्वर के पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयाजित होने वाले मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने कोविड की तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर मेला आयोजक को आयेाजन संे सम्बन्धित सभी के कोविड टैस्ट करवाने के निदेर्श दिये हैं।
पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों अपने अंतिम रूप में है ंवहीं कोविड के नये वैरिएन्ट से संक्रमितो ंकी संख्या को देखते हुए शासन ने गाइड लाइन जारी कर दी है ऐसे में जिला मुख्यालय में आयोजित मेले को लेकर जब जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना से बात की तो उन्होनंे कहा कि इसके लिए कोविड गाइड लाइन के अनुपालन के निर्देश जारी कर दिये गये है ंवहीं पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत चौहान ने कहा कि मेले आयोजकों द्वारा जगह मांगी गई थी जिसके लिए पुलिस द्वारा फील्ड उपलब्ध करवाया गया है जबकि इसमें मेले के आयेाजन की अनुमति प्रशासन द्वारा दी गई होगी, हालांकि उन्होने कहा कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए आयेाजक को सभी के कोविड टैस्ट करवाने के निर्देश दिये गये है।

Comments are closed.