Home उत्तराखंड मेले हमारी संस्कृति के द्योतक हैं: भण्डारी

मेले हमारी संस्कृति के द्योतक हैं: भण्डारी

7
0

चमोली: सात दिवसीय बण्ड विकास मेले के 6वें दिन है बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा कि बण्ड विकास मेले का अपना एक इतिहास रहा है और यहां के स्थानीय लोगों द्वारा इस मंच को हर वर्ष बेहतर बनाए जाने की कोशिश की जाती रही है, मेले हमारी संस्कृति और एक दूसरे से मिलने जुलने का एक माध्यम है, इस मंच के माध्यम से महिला मंगल दल युवक मंगल दल क्षेत्रीय जनता को अपनी प्रतिभाओं को दिखाने का एक मंच मिलता है, वहीं प्रदेश की अनेक विभूतियां अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने यहां पहुंचती है बद्रीनाथ विधायक ने मेले में आयोजित खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया और विभिन्न सरकारी स्टालों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मेला समिति के सभी पदाधिकारी को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान समिति के अद्ययक्ष अतुल शाह, दशोली प्रमुख विनिता देवी, मनोज कुमार, मयंक पंत, अरविंद नेगी, नयन कुंवर, पूरन सिंह, रविन्द्र नेगी आदि मौजूद रहे।