Home उत्तराखंड हवाई मार्ग से युवाओं तक पहुचा रहा था स्मैक, तस्कर पुलिस के...

हवाई मार्ग से युवाओं तक पहुचा रहा था स्मैक, तस्कर पुलिस के हाथ चढ़ा

58
0

चमोली: पहाड़ी जनपदों में अवैध स्मैक और ड्रग्स के मामले लगातार सामने आ रहे हैं,पुलिस द्वारा स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया जाता जाता रहा है ,प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2025 तक प्रदेश को ड्रग्स फ्री बनाने का संकल्प लिया है,लेकिन स्मैक की तस्करी को रोकने में नाकाम सिस्टम के कारण युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं इसको लेकर स्थानीय लोगों में अभिभावकों में अपने बच्चों को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है।
25 दिसंबर 2023 को पुलिस ने हवाई मार्ग से स्मैक की तस्करी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है,जानकारी के अनुसार देहरादून से गोचर सरकारी उड़ान सेवा से गोचर आने वाला एक व्यक्ति आलोक थपलियाल पुत्र राजेंद्र थपलियाल निवासी गोचर से चेकिंग के दौरान 7.05 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में भी कई बार हेलीकॉप्टर से स्मैक सप्लाई करता आ रहा है। यह स्मैक ऋषिकेश- करणप्रयाग रेल लाइन में कार्य करने वाले युवाओं तक पहुंचा कर उच्च दामो में।बेचता था और मोटी कमाई करता था घटना के बाद पुलिस ने रेलवे कार्य कर रही कार्यदाई संस्था के साथ एविशन को भी सख्त।निर्देश दिए हैं।