Home उत्तराखंड वनाग्नि चलते के छूट रहे है पसीने, सैकड़ो हेक्टर वन संपदा खाक।

वनाग्नि चलते के छूट रहे है पसीने, सैकड़ो हेक्टर वन संपदा खाक।

67
0

नैनीताल।नगर के बल्दियाखान क्षेत्र में जंगलों में भीषण आग लगी है। जिससे सैकड़ो हैक्टर वन संपदा को भारी नुकसान हो रहा है, मौके पर बीजूलाल टीआर सहित वन विभाग के कर्मचारी व फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
गुरुवार की दोपहर में बल्दियाखान के जंगलों में आग लगनी शुरू हुई। धीरे धीरे आग ने भीषण रूप ले लिया। हल्द्वानी मोटर मार्ग में सड़क के नीचे व ऊपर के क्षेत्र में भीषण गर्मी लग गई। तेज़ हवाओ ने आग में घी का काम किया जिससे आग ने भयंकर धारण कर लिया जिसके बाद आस पास के ग्रामीणों ने वन विभाग व फायर विभाग को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर डीएफओ बिजुलाल टीआर वन कर्मचारियो को लेकर आग बुझाने में जुट गए। साथ ही फायर विभाग के कर्मचारी भी आग बुझाने में जुट गए। फायर कर्मियों ने कई वाहन पानी से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज़ हवा के कारण आग ने भीषण रूप लिया हुआ था और आग लगातार फैलते जा रही थी। डीएफओ बिजुलाल टीआर ने बताया कि वह स्वयं मौके पर आग को काबू करने में जुटे हुए हैं। जब तक आग पर पूरी तरह से काबू नही किया जाएगा तब तक वह कर्मचारियो के साथ मौके ही रहेंगे।