Home उत्तराखंड अग्निशमन कार्यो में शहीद हुए जवानों को किया याद

अग्निशमन कार्यो में शहीद हुए जवानों को किया याद

16
66

चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर में अग्निशमन व आपातकाल सेवा उत्तराखंड के निर्देशानुसार फायर स्टेशन गोपेश्वर में शोक परेड का आयोजन किया गया विगत वर्षों में अग्निशमन कार्य के दौरान पूरे भारतवर्ष में शहीद हुए कार्मिकों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया उसके उपरांत अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ करते हुए पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर द्वारा पंपलेट को हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया गया फायर स्टेशन गोपेश्वर की टीम ने नगर के साथ-साथ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जन जागरूकता को लेकर अभियान चलाया पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर ने बताया कि एक तरफ गर्मियों का सीजन और दूसरी तरफ आग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है जिसके लिए वन विभाग और पुलिस की टीम प्रयासरत है लेकिन आम जनमानस के सहभागिता और जागरूकता से आग की घटनाओं को रोका जा सकता है।

Comments are closed.