Home उत्तराखंड हिमालयी पर्व फुलदेई पर होगा भब्य आयोजन: शशि भूषण मैठाणी

हिमालयी पर्व फुलदेई पर होगा भब्य आयोजन: शशि भूषण मैठाणी

28
0

देहरादून: अपनी संस्कृति और परम्पराओं को बचाने के लिए लगातार प्रयासरत शशि भूषण मैठाणी द्वारा फूलदेई पर्व के मौके पर भब्य कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

बता दें कि 2 दशकों से शशि भूषण मैठाणी फूलदेई पर्व को लेकर चमोली जिले के गांव से नगर और वर्तमान में महानगर में सरक्षित करने के लिये संघर्षरत है,
उन्होंने बताया कि फूल देई का पर्व बहुत आत्मीयता से मनाए जाने वाला पर्व है लेकिन आज हर इंसान अपनी संस्कृति तीज त्योहारों से विमुख हो रहा है जो चिंता का विषय है।
18वर्ष पहले उनके द्वारा अपने गांव से इस मुहिम को शुरू किया गया और लोग जुड़ते गए। वर्तमान में कई वर्षों से राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने इस मुहिम में उनका मनोबल बढाया ओर सहयोग किया, वर्तमान मुख्य मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री भी कार्यक्रमो में शिरकत करते आये हैं जिससे फूलदेई को लोग फिर से जानने लगे और युवा पीढ़ी इसको लेकर काफी उत्साहित दिखी।
जिससे उन्हें इस मुहिम को आगे बढाने में बल मिला और लगातार इस पर काम करते रहे। 18वर्ष पूरे होने पर इस पर्व को भब्य स्वरूप दिया जा रहा है।