Home उत्तराखंड चिपको आंदोलन की सहयोगी रही स्व श्यामादेवी की स्मृति में वन वाटिका...

चिपको आंदोलन की सहयोगी रही स्व श्यामादेवी की स्मृति में वन वाटिका का किया गया निर्माण,

35
0

चमोलीःजिला मुख्यालय गोपेश्वर में लीसा फैक्ट्री बाईपास रोड पर पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी ओर केदारनाथ वन प्रभाग के नेतृत्व चिपको आंदोलन का हिस्सा रही स्व श्रीमती श्मामा देवी की स्मृति में एक वाटिका तैयारी की गई जिसमें पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने पीपल का पौधा रोपण कर किया। जनपद चमोली में पर्यावरण संरक्षण को लेकर वक्त वक्त पर आंदोलन संचालित होते रहे और आज भी पर्यावरण को लेकर यहां के लोग जागरूक और संवेदनशील हैं

यहां के सामाजिक और राजनीतिक लोग पर्यावरण को बचाने और पौधरोपण कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और उनके संरक्षण का भी संकल्प लेते हैं जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने कहा कि पूरे देश और विदेश में चिपको आंदोलन चमोली से शुरू हुआ था जिसमें चमोली की रैणी गांव की महिलाओं ने गौरा देवी और श्यामा देवी जैसे महिलाओं के नेतृत्व में अपने जल जंगल जमीन को बचाने के लिए बड़ा संघर्ष किया था आज अगर पर्यावरण को संरक्षित करना है तो सभी लोगों की पर्यावरण को लेकर अपनी जिम्मेदारियां सुनिश्चित है और उस पर सभी को अमल करना चाहिए ताकि जो पौध रोपित कर रहे हैं वह पौध कल के दिन हमें स्वच्छ वाय दे सके और हम एक अच्छे वातावरण और पर्यावरण में जी सकें ंइस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता मुरारी लाल,दीवान बिष्ट, वाई एस बर्त्वाल, संदीप भण्डारी, उषा रावत, रैजा चौधरी, अरविंद नेगी, रवीन्द्र सिंह, योगेन्द्र ंिसह, सुशीला सेमवाल, मंगला कोठियाल,राजेन्द्र ममगाईं पेड वाले गुरूजी धन सिंह गरिया पुष्पा देवी आदि मोजूद रहे।