Home एक नज़र में बारिस का पानी घरो में घुसने से कई परिवार आये खतरे की...

बारिस का पानी घरो में घुसने से कई परिवार आये खतरे की जद में

35
0

चमोली जनपद में शनिवार देर रात को। दशोली ब्लॉक के सोनला गांव में भारी बारिश ने कहर बरपा दिया हैं। वर्षा के चलते सोनला गंाव में भारी नुकसान हुआ हैं। जिससे सोनला गांव के बलवीर सिंह, रघुवीर सिंह व शिवदेइ देवी के घरों में वर्षा जल के साथ मलबा घुस गया हैं। भारी बारिश के कारण क्षेत्र के आसपास के पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई। गांव के बीचोंबीच से घुसे पानी की वजह से करीब तीन से चार घरों को नुकसान हुआ, जबकि 10 से 15 खेतों की फसल भी तबाह हुई। बता दे की शनिवार देर रात को हुई भारी बारिश के चलते गांव के उपर से सडक का पानी खेतों से होते हुए गांव में आने से घरों में मलबा घुस गया जिससे लोगों में अफरा तफरी का माहोल बना रहा। ग्रामीण सतेंद्र सिंह, उमेद सिंह, शिशुपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, बलवंत सिंह, वीरेंद्र सिंह, नीलम सिंह, संजय सिंह अनूप सिंह ने कहा कि कई बार जिला प्रशासंन व संबंधित विभाग को बताया गया। लेकिन विभाग के द्वारा आसवासन दिया गया। जिससे अब सतेंद्र सिंह, निलम सिंह, शिशुपा सिंह , रामसिंह, राजेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, बलवंत सिंह, उमेद सिंह की मकान को खतरा बना हुआ। लोग रात भर रात जगरण करने को मजबूर हैं।