Home उत्तराखंड वनकर्मियों ने जंगल मे आग लगाने वाला दबोचा, मुकदमा किया दर्ज

वनकर्मियों ने जंगल मे आग लगाने वाला दबोचा, मुकदमा किया दर्ज

146
0

गोपेश्वर। वन विभाग की टीम ने जंगल में आग लगाने के आरोप में एक ब्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ चमोली थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

प्रभागीय वनाधिकारी अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग गोपेश्वर (चमोली) प्रियंका सुंडली के मुताबिक उन्हें बुधवार को सूचना मिली कि वन पंचायत हाट/ मठ झड़ेता के पंचायती वन क्षेत्र में एक ब्यक्ति बकरियां चुगाने के दौरान आग लगा रहा है।

प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा तत्काल वन क्षेत्राधिकारी अनुराग जुयाल के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मौके पर भेजा गया। टीम ने देखा कि एक व्यक्ति बकरियां चराते हुए जगह जगह आग लगाता हुआ जा रहा है।

वनकर्मियों द्वारा जब उक्त ब्यक्ति को रुकने को कहा गया तो वह भागने का प्रयास करने लगा। वनकर्मियों द्वारा पीछा कर बड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा गया।

पूछताछ में आरोपी वीरेन्द्र सिंह पुत्र वादर सिंह निवासी ग्राम मठ पो. बेमरू थाना चमोली ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि यह आग उसने जानबूझकर लगायी है ताकि बकरियों के लिये बाद में हरी घास हो सके।

वन कर्मियों द्वारा आरोपी बीरेन्द्र सिंह के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अर्न्तगत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

टीम में उप वन क्षेत्राधिकारी डब्बल सिंह खाती, वन दरोगा प्रदीप अनुरागी वन दरोगा व वन आरक्षी अरविन्द सिंह शामिल थे।