Home उत्तराखंड महिला अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी,पुलिस से की लिखित शिकायत

महिला अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी,पुलिस से की लिखित शिकायत

22
0

चमोली: जनपद की वरिष्ठ महिला अधिवक्ता रैजा चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत थाना गोपेश्वर में दर्ज की है। पुलिस को दी तहरीर में अधिवक्ता रैजा चौधरी ने कहा कि वह एक महिला के घरेलू हिंसा और तलाख का मुकदमा लड़ रही हैं। जिसके चलते महिला का पति उसे बार-बार फोन करके धमकी दे रहा है। शुक्रवार को भी महिला के पति ने फोन करके उसे जान से मारने की धमकी दी।

आरोप लगाया कि वह पत्नी का मुकदमा नहीं लड़ने का दबाव बना रहा है। अधिवक्ता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि आरोपी की धमकी से उसे और उसके परिवार को खतरा पैदा हो गया है। पोखरी की पूर्व ब्लॉक प्रमुख व पूर्व महिला आयोग की सदस्य अधिवक्ता रैजा चौधरी का कहना है कि धमकी देने वाला व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता है, जिसके चलते महिला ने कोर्ट में वाद दायर किया है। जिसकी वह कोर्ट में पैरवी कर रही हैं। उन्होंने पुलिस से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है