Home उत्तराखंड रेड क्रॉस चमोली द्वारा आयोजित चार दिवसीय कार्य शाला का हुवा...

रेड क्रॉस चमोली द्वारा आयोजित चार दिवसीय कार्य शाला का हुवा समापन

4
0
filter: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0; captureOrientation: 0; hdrForward: 6; shaking: 0.030957; highlight: 1; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask: 8; brp_del_th: 0.0004,0.0000; brp_del_sen: 0.1500,0.0000; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 7864320;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;HdrStatus: auto;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: null;temperature: 21;

चमोली: भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, चमोली शाखा द्वारा आयोजित फर्स्ट एड एवं डिजास्टर मैनेजमेंट की चार दिवसीय कार्यशाला का बुधवार को विधिवत समापन हो गया। समापन अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दौलत बिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

भारतीय रेड क्रॉस शाखा चमोली द्वारा यह कार्यशाला जनपद के आपदा प्रभावित नंदा नगर क्षेत्र में आयोजित की गई। चार दिनों तक चली इस प्रशिक्षण श्रृंखला में राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज, बांजबगड़ सहित क्षेत्र के अन्य शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों, एनएसएस स्वयंसेवकों तथा स्थानीय ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कीये गए —

प्राथमिक चिकित्सा (First Aid)

भूकम्प, भूस्खलन, अग्नि दुर्घटना जैसी आपदा स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया

घायलों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की तकनीक

सामुदायिक स्तर पर आपदा प्रबंधन की भूमिका
—जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि श्री दौलत बिष्ट ने रेड क्रॉस की पहल की सराहना करते हुए कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन का ज्ञान अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम जनमानस को सशक्त बनाते हैं और मुश्किल समय में सामुदायिक सुरक्षा की मजबूत नींव तैयार करते हैं।

समापन सत्र में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। रेड क्रॉस शाखा चमोली के पदाधिकारियों ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने की बात की।

भारतीय रेडक्रस समिति जिला शाखा चमोली के द्वारा राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज बाजबगड, नन्दानगर में 04 दिवसीय राज्य स्तरीय Disaster Management & First Aid Training (Junior/School student) कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण को विषय विशेषज्ञों द्वारा कक्षा-9 तथा कक्षा-11 के किन्ही 30 छात्र/छात्राओं को आपदा प्रबन्धन एवं प्राथमिक उपचार से जुडे विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षित किया जायेगा। महोदय उक्त प्रशिक्षण में समस्त इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया तथा रेडक्रास पदाधिकारियों तथा आजीवन सदस्यों की भागीदारी है

इस दौरान चेयर मेन ओम प्रकाश डोभाल,जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह सचिव सुरेंद्र सिंह दलबीर सिंह हिम्मत सिंह रावत शंकर सिंह नंदन सिंह रावत प्रधानाचार्य दीपमाला चमोला ग्राम प्रधान देवशवरी देवी कृपाल सिंह आदि मौजूद रहे