शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने छात्रों को दी जानकारी।
शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्रतिनिधियों ने छात्रों को बताया कि आने वाले समय में कौशल विकास ही भविष्य में सफलता को निर्धारित करेगा उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग , फार्मेसी , कृषि विज्ञान या अन्य सभी क्षेत्र में नई तकनीक के आने से तथा नई शिक्षा नीति से आने वाले समय में स्वरोजगार तथा कुशल रोजगार के छेत्र में तेजी आएगी।
शिवालिक कॉलेज के डीन स्टूडेंट श्री सूरमधुर पंत तथा इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के प्रो श्री गौतम शाह ने छात्रों को रोबोटिक्स , मशीन लर्निंग, क्लाउड , ऑर्गेनिक फार्मिग, थ्री डी प्रिंटिंग के बारे में जानकारी दी ।
श्री सूरमधूर पंत ने बताया कि उनके सहयोगी उनके गृह जिले के गौचर , कर्णप्रयाग , गोपेश्वर , थराली सभी स्थानों पे जाकर छात्रों को जानकारी दे रहे हैं तथा मेधावी छात्रों को कम अभाव में अच्छा करने के लिए छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी शिवालिक कॉलेज सहायता कर रहा है।
इस अवसर पर छात्रों को नशे के खिलाफ भी जागरूक किया गया तथा शपथ पत्र भरवाए गए।