Home उत्तराखंड गढरत्न नरेन्द्र सिंह नेगी हुए “केदार सिंह रावत पर्यावरण पुरस्कार” से सम्मानित

गढरत्न नरेन्द्र सिंह नेगी हुए “केदार सिंह रावत पर्यावरण पुरस्कार” से सम्मानित

29
0

देहरादूनः उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी को केदार सिंह रावत पर्यावरण पुरस्कार से किया गया सम्मानित,
लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी को पर्यावरण के क्षेत्र में जन जागरूकता के लिए कई गाने गाये हैं जिसमें पहाड के दर्द और आग से झुलसते जीव जन्तु उनके दर्द के साथ पेडों को बचाने के लिए पर्यावरण को बचाने के लिए जन गीत गाये हैं, नरेन्द्र सिंह नेगी के गाने लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करते हैं जन जन के जुबान पर नेगी जी के एक एक शब्द रहते हैं और उनके गीतों की बोल लोगों को पर्यावरण के क्षेत्र में भी जागरूक करती है इन सबको देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह द्वारा कैंट स्थित कैंप कार्यालय में प्रसिद्ध लोक गायग नरेन्द्र ंिसह नेगी को केदार सिंह रावत पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित किया, इस दौरान नेगी ने कहा कि उत्तराखण्ड के लोगों का वनों का बहुत हीं संवेदनशील रिश्ता है, लेकिन आज पर्यावरण के लिए बहुत किया जाना जरूरी है हर व्यक्ति को अपने भविष्य को देखते हुए पर्यावरण केा बचाने के लिए कोशिश करनी होगी और इसके प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।