Home उत्तराखंड गांधी-शास्त्री जयंती: मुख्यमंत्री धामी बोले, करुणा, सत्य और सादगी ही है सच्ची...

गांधी-शास्त्री जयंती: मुख्यमंत्री धामी बोले, करुणा, सत्य और सादगी ही है सच्ची श्रद्धांजलि

7
0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में दोनों महापुरुषों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर सीएम धामी ने उनके योगदान और आदर्शों को याद करते हुए उन्हें भारत की प्रेरणा और शक्ति का स्रोत बताया।

गांधी जी को श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा और करुणा के माध्यम से पूरी दुनिया को एक नया जीवन दर्शन दिया।
उन्होंने कहा—
“गांधी जी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने उनके समय में थे। हमें अपने आचरण में अहिंसा का भाव जागृत करने के साथ ही मानवता के प्रति करुणा का भाव पैदा करना होगा। यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

सीएम धामी ने यह भी कहा कि गांधी जी ने समाज में समानता, भाईचारे और शांति का संदेश दिया। उनकी शिक्षा हमें जीवन की जटिलताओं में भी सरलता और सच्चाई बनाए रखने की प्रेरणा देती है।

शास्त्री जी का स्मरण

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सीएम धामी ने उनके आदर्शों को याद करते हुए कहा कि शास्त्री जी ने ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देकर देश को आत्मसम्मान, आत्मनिर्भरता और एकजुटता के मार्ग पर अग्रसर किया।

मुख्यमंत्री ने कहा—
“शास्त्री जी का सादा जीवन, सत्यनिष्ठा, नैतिकता और राष्ट्र के प्रति समर्पण हम सबके लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने जिस ईमानदारी और कर्मठता के साथ देश की सेवा की, वह हम सबके लिए अनुकरणीय आदर्श हैं।”

आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान

सीएम धामी ने इस अवसर पर जनता और युवाओं से आह्वान किया कि वे गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें।

गांधी जी से सत्य, अहिंसा और करुणा का भाव सीखें।

शास्त्री जी से सादगी, नैतिकता और परिश्रम की प्रेरणा लें।

उन्होंने कहा कि इन्हीं आदर्शों पर चलकर हम एक मजबूत, आत्मनिर्भर और समरस भारत का निर्माण कर सकते हैं।