Home उत्तराखंड गढवाल सांसद करेंगे भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र के गांवों का भ्रमण

गढवाल सांसद करेंगे भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र के गांवों का भ्रमण

27
0
  • भ्रमण के दौरान सीमा चौकी रिमखिम का भी सांसद करेंगे निरीक्षण


गोपेश्वर। गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत आगामी 18 अक्टूबर से चमोली जनपद के भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र में स्थित गांवों का भ्रमण करेंगे। इस दौरान वे सीमा क्षेत्र की रिमखिम चौकी का भी स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
जिला कार्यालय के प्रभारी अधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि तीरथ सिंह रावत 18 अक्टूबर को कार से जोशीमठ पहुंचेंगे। जहां से 19 अक्टूबर को प्रस्थान कर मेरग, बड़ागांव, ढाक, कर्छी, रेगडी, तुगासी, करछों, तपोवन, रेणी, लाता, सुराईथोठा में जनसंपर्क कर सुराईथोठा पहुंचेंगे। जहां अल्प विश्राम के बाद जुम्मा, जेलम, कोषा में जनसंपर्क कर रात्रि विश्राम के लिये मलारी गांव पहुंचेंगे। 20 अक्टूबर को मलारी से प्रस्थान कर रिमखिम सीमा चौकी का भ्रमण मलारी में अल्प विश्राम के बाद कैलाशपुर, मेहरगांव, फरकियागांव, बाम्पा, गमशाली, नीती गांव में जनसंपर्क गमशाली में रात्रि विश्राम करेंगे। 21 अक्टूबर को गमशाली से प्रस्थान कर सलूड- डुंग्रा में जनसंपर्क कर रात्रि विश्राम के लिये गोपेश्वर पहुंचेंगे। जहां सांसद जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक लेंगे। 22 अक्टूबर को गोपेश्वर से गुप्तकाशी के लिए प्रस्थान करेंगे।