चमोली: 70वें गौचर मेले के आयोजन को लेकर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल की अद्यक्षयता में तैयारी बैठक आहूत की गई।
मंगलवार को उतराखण्ड के ऐतिहासिक गौचर मेले के भव्य आयोजन को लेकर बैठक आहूत की गयी बेठक में मेले के दौरान विभन्न समितियों पर चर्चा की गई। मेले के दौरान समितियों स्वागत समिति, शांति ब्यवस्था समिति, प्रचार प्रसार समिति के साथ अन्य जिम्दारियों के सम्बंध चर्चा हुई, मेले में स्थानीय उत्पादों और स्थानीय कलाकारों को महत्व दिए जाने के साथ राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को भी इस मंच पर बुलाकर भव्य बनाये जाने पर चर्चा हुई।
सुरक्षा एवम सफाई ब्यवस्थाओ पर गम्भीरता से निर्णय लिया गया।
जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने सभी जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव को गम्भीरता से लेते हुए सभी विभागाध्यक्षो को मेले को भव्य स्वरूप देने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
वही कर्णप्रयाग विद्यायक अनिल नौटियाल ने बताया कि या मेला आजादी के बाद से वर्तमान तक सुचारू रूप से चल रहा है , सरकार वर्तमान में इस मेले को संचालित कर रही है और मेला लोगो की सांस्कृति धार्मिक ब्यापरिक भवनाओ से जुड़ा है इस बात को गम्भीरता से लेते हुए इस मेले को सफल बनाया जाएगा।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख चंद्रेश्वरी, अर्जुन सिंह, प्रकाश शैली, हरिकृष्ण भट्ट,