Home उत्तराखंड आंदोलन को समर्थन देने पहुँचे राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा

आंदोलन को समर्थन देने पहुँचे राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा

33
0

घाट: 72 दिनों से क्रमिक धरना व 36 दिनो से भूखहड़ताल पर नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग को डेढ़ लेन चौडीकरण को लेकर चल रहा आंदोलन जारी हैं ।भूखहड़ताल में क्षेत्र पंचायत सदस्य घुनी हरीश रावत छात्र नेता प्रकाश भण्डारी सामाजिक कार्यकर्ता भेटी से हरीश कुमार भूखहड़ताल पर बेठे हैं ।
आंदोलन को समर्थन में आज राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा भी पहुँचे उन्होंने कहा कि नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग को डेढ़ लेन तक चौड़ीकरण होना आवश्यक हैं किसी भी क्षेत्र के विकास में सड़क की अहम भूमिका होती हैं वर्तमान में जिस हालत में नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग की जीर्ण शीर्ण स्थिति बानी हैं व बहुत ही निन्दनीय हैं उनके साथ पृथ्वी पाल चौहान तेजबीर कंडेरी लक्ष्मण सिंह फर्स्वाण आन्दोलनस्थल पर पहुंचे।
वही क्रमिक धरने में व्यापार संघ से राजेन्द्र सिंह मनोज कुमार टैक्सी यूनियन से प्रेम सिंह सबर सिंह स्थानीय महाबीर सिंह सतेंद्र सिंह नरेन्द्र सिंह पुष्कर सिंह ममता देवी शान्ति देवी कमल देवी मंजू देवी आदि लोगों ने आंदोलन को अपना समर्थन दिया।