Home उत्तराखंड ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने के लिए हों संकल्पित:...

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने के लिए हों संकल्पित: रेखा यादव

21
0

चमोली: पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव ने मासिक अपराध गोष्ठी में अपराधों की समीक्षा की और लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
शनिवार को जनपद भर के सभी थाना अध्यक्ष और पुलिस अधिकारियों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, सम्मेलन की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने की जिसमें पुलिस कर्मियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए समस्या का तुरंत निवारण हेतु संबंधित निर्देशित किया गया । इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करने के लिए निर्देशित किया गया, साथ ही पुलिस संबंधी विभिन्न अहम मुद्दों पर चर्चा करते हुए जनपद में लॉ एंड ऑर्डर में प्रबंध ठीक से हो इस बात को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए गए यातायात व्यवस्था और ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने हेतु नशा उन्मूलन के प्रति दृढ़ संकल्पित रहकर अवैध से की विकृत व तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया