Home उत्तराखंड महिला प्रधान ने युवाओं पर जान से मारने की धमकी देने का...

महिला प्रधान ने युवाओं पर जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप

21
0
  • सीओ ने प्रधान की शिकायत पर जांच कर कार्रवाई के दिये आदेश

गोपेश्वर, 19 सितम्बर (स.ह.)। दशोली ब्लॉक की ग्राम प्रधान ने गांव के कुछ युवाओं पर जान से मारने की धमकी देने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मामले में ग्राम प्रधान ने पुलिस उपाधीक्षक को पत्र देकर युवाओं की पहचान कर कार्रवाई की मांग उठाई है।
हरमनी ग्राम प्रधान सुनीता देवी का कहना है कि गांव के कुछ युवाओं द्वारा द्वेष पूर्ण राजनीति के चलते उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कई बार उन्हें समझाने के बाद भी युवाओं द्वारा लगातार उनका मानसिक उत्पीड़न कर प्रताड़ित किया जा रहा है। बताया कि इन शरारती तत्वों द्वारा पूर्व में बदरीनाथ विधायक के साथ ही क्षेत्र जन प्रतिनिधियों के साथ भी अभद्रता की गई है। ऐसे में गांव का माहौल बिगड़ने लगा है। जिस पर पुलिस से फोन डिटेल की जांच कर युवाओं की पहचान करने और कार्रवाई की मांग की है। इधर, ग्राम प्रधान की ओर से दी गई शिकायत के बाद पुलिस उपाधीक्षक ने कोतवाली चमोली को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दे दिये हैं। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विक्रम बर्त्वाल भी मौजूद थे।