Home उत्तराखंड चारधाम परियोजना में सडक निर्माण कर रही निर्माण दायी संस्था का ग्रामीणों...

चारधाम परियोजना में सडक निर्माण कर रही निर्माण दायी संस्था का ग्रामीणों ने किया घेराव

67
0

जोशीमठः चारधाम परियोजना द्वारा सडक चैडीकरण का कार्य लापरवाही से किये जाने से पांडुकेश्वर के स्थानीय लोगों ने हिलवेज कंपनी के अधिकारियों कर्मचारियेां का घेराव किया। चारधाम परियोजना के तहत बदरीनाथ राष्टीय राजमार्ग चैडीकरण कार्य किया जा रहा पांडुकेश्वर क्षेत्र में हिलवेज कंपनी द्वारा इस कार्य को किया जा रहा है, ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी द्वारा सडक निर्माण का कार्य लापरवाही से किया जा रहा है सडक पर धूल मिटटी से लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच रहा है , धूल के गुबार के कारण कभी बडी दुर्घटना भी हो सकती है जबकि कंपनी धूल से निजात दिलाये जाने के लिए टंेंकरों से व्यवस्था का पानी का छिडकाव करने का प्रावधान है लेकिन कंपनी मनमानी कर रही है जिसके कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने कंपनी के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान कंपनी के स्टोर कीपर आशीष ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों केा आश्वस्त किया कि इस समस्या से निजात दिलाये जाने के लिए पानी का छिडकाव किया जायेगा। इस मौके पर राघव पंवार, संदीप भंडारी, योगेश पंवार, अतुल शर्मा, विनीत पंवार, भगत कन्नी, पंकज नैनवाल, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।