सांसद खेल महोत्सव 2025 के जिलास्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम दिवस जिला मुख्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में प्रारंभ हुआ ।
प्रातः स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में सांसद खेल महोत्सव में प्रथम दिवस जनपद के सभी विकास खण्डों से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के बीच कड़े मुकाबले हुए। प्रतिभा करने वाले 265 प्रतिभागियों ने बढ़चड कर भाग लिया । अलग-अलग खेलों के लिए अलग अलग टीमें बनाकर सभी खेलों का शुभारंभ किया गया। खेलों के शुभारंभ के लिए, बतौर मुख्य अतिथि दसौली प्रमुख श्रीमती विनीता देवी पूर्व प्रमुख दसौली नंदन सिंह बिष्ट पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रघुवीर सिंह बिष्ट जिला महामंत्री विनोद कनवासी पूर्व प्रमुख भगत सिंह बिष्ट संयुक्त रूप से सभी खेलों का उद्घाटन किया। तत्पश्चात कबड्डी की टीमों का निरीक्षण कर खेल का शुभारंभ कराया गया। क्रमशः टेबल टेनिस, बैडमिंटन, खो खो ,वॉलीबॉल, फुटबॉल, और लोकल खेल पीठ्ठू खेलों का शुभारंभ विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख दसौली विनीता देवी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खेल में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को सांसद खेल महोत्सव से एक सुनहराअवसर प्राप्त होगा वहीं दूसरी ओर पूर्व प्रमुख दसौली नंदन सिंह बिष्ट ने कहा कि मैं भी एक नेशनल खिलाड़ी रहा हूं और जब बचपन में हम देखते थें कि, खिलाड़ी खेलो मैं अपनी रुचि रखता था परंतु संसाधनों के अभाव में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन सही मंचों तक नहीं कर पता था। परंतु आज देश एवं प्रदेश की सरकार बच्चों को खेलोऔ के प्रति जागरूक करने के लिए पर्याप्त संसाधन एवं अवसर प्रदान कर रही है भारतीय जनता पार्टी की पूर्व जिला अध्यक्ष एवं गढ़वाल लोकसभा सांसद खेल महोत्सव के सहसंयोजक रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने ग्रामीण प्रवेश के प्रतिभावान, खिलाड़ियों को उचित अवसर देकर राष्ट्रीय खेलों तक पहुंचाने के लिए अनुकरणीय पहल की है और इसके साथ-साथ जो खिलाड़ी लोक सभा स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करेगा उन्हें नगद पुरस्कार राशि से भी सम्मानित किया जाएगा। जिस प्रकार से पूरी जनपद चमोली में खिलाड़ी अनेकों खेलों में बहुत अधिक संख्या में प्रतिभा कर रहे हैं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनपद चमोली के खिलाड़ी संसदीय क्षेत्र स्तर पर अवश्य उचित स्थान प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद चमोली के सभी विकास खंडो में प्रतिभा कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विधानसभा स्तर पर प्रतिभा करना होगा इसके पश्चात जो प्रतिभागी खिलाड़ी विधानसभा स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करेगा तो उन खिलाड़ियों को 19 दिसंबर और 20 दिसंबर को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जिला स्तर पर अपने अपने खेलों में प्रतिभा करना होगा, जो प्रतिभागी खिलाड़ी सांसद खेल महोत्सव 2025 मैं प्रतिभा कर प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे उन्हें लोकसभा पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र के अंतर्गत खेलने का अवसर प्राप्त होगा और वहां प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को स्वयं गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी जी अपने हाथों से नगद पुरस्कार प्रदान करेंगे इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विनोद करवासी ने कहा कि बच्चों की खेल के प्रति अधिक रुचि होने के कारण आज गोपेश्वर स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों की बहुत बड़ी संख्या दिखाई दे रही है जो की भविष्य के लिए बहुत अच्छे संकेत हैं
इस अवसर पर, दसौली प्रमुख विनीता देवी पूर्व प्रमुख नंदन सिंह बिष्ट पूर्व प्रमुख भगत सिंह बिष्ट पूर्व जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह बिष्ट जिला महामंत्री विनोद कनवासी जिला खेलअधिकारी मोहित प्रभारी खेल अधिकारी रश्मि बिष्ट विधानसभा संयोजक महेंद्र सिंह राणा मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र असवाल, दसौली मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत मंडल महामंत्री भारत गढ़िया सोशल मीडिया प्रमुख सुरेंद्र सिंह नेगी सूबेदार सुरेंद्र सिंह तोपाल दीप्ति कोठियाल ज्योति मैठाणा, कमला, आशा नेगी आदि उपस्थित रहे। साथ ही प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रशास्त्री पत्र देकर सम्मानित किया
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.







