Home उत्तराखंड GOOD NEWS: जिला अस्पताल गोपेश्वर में सीटी स्कैन मशीन के लिये 5करोड़...

GOOD NEWS: जिला अस्पताल गोपेश्वर में सीटी स्कैन मशीन के लिये 5करोड़ की धन राशि स्वीकृत

52
0

चमोली
जिला मुख्यालय गोपेश्वर के जिला चिकित्सालय में बहुत जल्द सीटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी।इस बात की जानकारी जिले के प्रभारी मंत्री एवं आपदा प्रबंधन मंत्री उत्तराखंड सरकार डॉक्टर धन सिंह रावत द्वारा दी गई, पिछले दिनों मुख्यमंत्री श्रीमान तीरथ सिंह रावत एवं प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत के जनपद भ्रमण के दौरान स्थानीय विधायक श्रीमान महेंद्र भट्ट एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट द्वारा जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन लगवाने की मांग को रखा गया। मुख्यमंत्री ने इस मांग को तुरंत स्वीकार करते हुए आपदा प्रबंधन मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत द्वारा इसके लिए 5 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी गई। है जिले के प्रभारी मंत्री जी के प्रयास से अब अतिशीघ्र जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन लगवा दी जाएगी। जिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट की स्थापना के बाद सीटी स्कैन मशीन लगने से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन होगा तथा कोविड महामारी से लड़ने के लिए जिला चिकित्सालय में मजबूत व्यवस्था बन जाएगी और जनता को इसका बहुत लाभ मिलेगा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट बद्रीनाथ के विधायक श्री महेंद्र भट्ट जी जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र रावत जिला महामंत्री नवल भट्ट महिला मोर्चा अध्य्क्ष चंद्रकला तिवारी ,मोहन नेगी राजेंद्र हटवाल सतेंदर अस्वाल पंकज हटवाल दीपक दीपक भट्ट सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने भी जिले के लिए मील का पत्थर साबित होने की बात कही है