Home उत्तराखंड मैखुरी ने सीएम को गैरसैंण से रिवर्स पलायन की मुहीम शुरु करने...

मैखुरी ने सीएम को गैरसैंण से रिवर्स पलायन की मुहीम शुरु करने की दी नसीहत

18
0


गोपेश्वर। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की सारकोट में जमीन खरीद से शुरु की गई रिवर्स पलायान की मुहीम पर सियासत शुरु हो गई है। मामले में पूर्व विधान सभा उपाध्यक्ष डा. अनुसूया प्रसाद मैखुरी ने सीएम को मुहीम अपने गांव खैरसैंण से शुरु करने की नसीहत दी है।
कांग्रेस नेता और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डा. अनुसूया प्रसाद मैखुरी ने कहा कि सराकोट में जमीन खरीदकर सीएम ने रिर्वस पलायन की बजाय पलायन का संदेश दिया है। कहा कि यदि सीएम यदि रिवर्स पलायन को लेकर गंभीर प्रयास करना चाहते हैं। तो उन्हें अपने गांव खैरसैंण से इस मुहीम का आगाज करना चाहिए। साथ ही उन्होंने गैरसैंण में भूमि बिक्री से हटाई रोक पर कहा कि पूर्ववर्ती सरकार की ओर से राजधानी के मास्टर प्लान से विकास के लिये भूमि की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाई गई थी। लेकिन वर्तमान सरकार ने यहां भूमि की खरीद फरोख्त पर लगी रोक हटा दी है। जिससे राजधानी का चरणबद्ध विकास कठिन हो जाएगा।