कर्णप्रयाग: प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया। भारतीय जनता पार्टी जनपद चमोली के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 48 वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से कर्णप्रयाग विकास खंड सभागार में मनाया। जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बतौर मुख्य वक्ता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री का जोरदार स्वागत किया कार्यक्रम में अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की गई। इस अवसर पर डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि मैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं का सृजन कर जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है आज का युवा दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है संपूर्ण प्रदेश में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया जा रहा है इतना ही नहीं हमारी सरकार का संकल्प है कि भय मुक्त एवं भ्रष्टाचार मुक्त सरकार संकल्प वध्ध सरकार और हर समस्या का निस्तारण करने वाली सरकार है हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि जनपद चमोली के दो स्थानों पर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करते हुए बीमार व्यक्तियों का डायलॉग से करणप्रयाग जिला मुख्यालय गोपेश्वर में होगा इतना ही नहीं डायलिसिस करने वाले मरीजों को घर से लाने और ले जाने के लिए वाहन व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को ड्रेस एवं किताबों के लिए दी जाने वाली धनराशि को सीधे खातों में दिया जा रहा है जिससे कि भ्रष्टाचार के संभावनाएं ना के बराबर हो गई है हमारी उत्तराखंड के सरकार ने सबसे पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अपनाया है इसके तहत हमारे छात्र छात्राओं को भविष्य में कक्षा आठ के बाद व्यवसायिक शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्राप्त होगा जी कि भविष्य में रोजगार परक शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा। हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि चार धाम यात्रा काल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए चिकित्सकों के लिए चार धाम केडर व्यवस्था बनाकर डॉक्टरों एवं अन्य स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल थराली विधायक भूपाल राम टम्टा कार्यक्रम अध्यक्ष कर्नल हरेंद्र सिंह रावत करणप्रयाग प्रमुख चंद्रेश्वरी देवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.