Home उत्तराखंड गेस्ट टीचरों का सांकेतिक धरना, जिन पदों पर तैनात उन्हें न...

गेस्ट टीचरों का सांकेतिक धरना, जिन पदों पर तैनात उन्हें न समझा जाए रिक्त

35
0

प्रदेश संगठन के आह्वान पर गेस्ट टीचरों का दो दिवसीय सांकेतिक धरना आ ज से मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय गोपेश्वर में शुरू हो गया । गेस्ट टीचरों की लगातार हो रही अनदेखी को देखते हुए प्रदेश संगठन के आह्वान पर दो दिवसीय संस्कृतिक धरना दिया जा रहा है। *गेस्ट टीचरों के पदों को रिक्त ना समझा जाए और गेस्ट टीचरों को उनके जिलों में ही समायोजित किए जाने का* शासनादेश जारी न होने से गेस्ट टीचर नाराज हैं । बता दे सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा 2 माह पूर्व घोषणा कर दी गई थी लेकिन विभाग की लेटलतीफी के कारण अभी तक कोई भी शासनादेश जारी नहीं हुआ है। वही कतिपय ब्लॉकों में जून 2020 और जून 2021 का वेतनमान भी गेस्ट टीचरों को नहीं दिया गया है। कई बार संगठन के द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्राचार के माध्यम से इस बाबत सूचित कर दिया गया था लेकिन कोई भी सकारात्मक पहल विभाग के द्वारा नहीं की गई ।जिसके चलते लगातार हो रही अनदेखी को देखते हुए प्रदेश संगठन के आह्वान पर मजबूरन गेस्ट टीचरों को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दो दिवसीय सांकेतिक धरने पर बैठना पड़ा। उनका साफ तौर पर कहना है कि यह दिन की मांगी नहीं मांगी गई तो वे आंदोलन उग्र करने पर भी विचार करेंग कैलाश चन्द्र, गेस्ट टीचर- बीना नौटियाल, अतिथि शिक्षक