Home उत्तराखंड गुलदार का आतंक, दर्जन भर बकरियों को बनाया निवाला

गुलदार का आतंक, दर्जन भर बकरियों को बनाया निवाला

6
0

चमोली | पोखरी:विकासखण्ड पोखरी की ग्राम सभा सेरा मालकोटी में जंगली गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। गांव निवासी राजपाल सिंह रावत की गोशाला में बीती रात गुलदार घुस आया, जहां उसने सात बकरियों को मार डाला, जबकि सात बकरियां अभी भी लापता बताई जा रही हैं।सुबह जब परिवार गोशाला पहुंचा तो वहां खून से सना दृश्य और मरी हुई बकरियां देख हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वन विभाग को जानकारी दी गई। प्रारंभिक जांच में बाघ के पगचिह्न भी मिले हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल मुआवजा, इलाके में पैट्रोलिंग बढ़ाने, और पिंजरा/ट्रैप कैमरे लगाने की मांग की है। वहीं, वन विभाग की टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण कर ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से पशुपालकों की आजीविका पर संकट गहराता जा रहा है और गांव में भय का माहौल बना हुआ है।