Home उत्तराखंड 13सूत्रीय मांगो को लेकर नेशनल फैडरेशन आॅफ पोस्ट इम्पलाईज का 1 दिवसीय...

13सूत्रीय मांगो को लेकर नेशनल फैडरेशन आॅफ पोस्ट इम्पलाईज का 1 दिवसीय कार्य बहिष्कार

29
0

गोपेश्वरः जिला मुख्या गोपेश्वर प्रधान डाकघर कार्यलय पर डाक कर्मचारियों ने 13सूत्रीय मांगों को तालाबंदी के साथ एक दिवसीय कार्यबहिष्कार किया, केन्द्र सरकार के खिलाप नारेबाजी करते हुए कर्मचारियों ने बताया कि उनकी मांगों में पूरानी पेंशन बहाली, एनपीएस को बंद करने, मंहगाई भत्तों पर रोक हटाने, आठवें वेतन गठित करने, डाकलेखा कार्योंलयो के विकेन्दीकरण को बंद करो मुख्य की मांगों को लेकर आंदोलन किया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को लेकर कोई स्पष्ठ निर्णय नहीं लिया तो कर्मचारीं उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस दौरान भुवनचन्द्र मैखरी, कुसुम सती, मातवर सिंह राणा, भरत रावत, अरविंद सिंह, अब्बल सिंह, अंकुर वर्मा, बचन सिंह गडियाल, दीपा रावत, मनोज फस्र्वाण, संदीप, अनिल कुमार, पुष्कर सिंह, प्रताप कुमार आदि मौजद ।