Home उत्तराखंड शहीदों के सम्मान में युवामोर्चा द्वारा कर्णप्रयाग में कार्यक्रम आयाजित किया गया

शहीदों के सम्मान में युवामोर्चा द्वारा कर्णप्रयाग में कार्यक्रम आयाजित किया गया

40
0

भारतीय जनता युवा मोर्चा चमोली द्वारा शहीदों के सम्मान में युवा मोर्चा मैदान में कार्यक्रम के तहत करणप्रयाग प्रयागराज में शहीद परिवार के परिजनों को सम्मानित किया इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वामी यतिस्वरानंद ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे ।सर्व प्रथम शहीदों को नमन कर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उन्होंने ने कहा कि देश पर सर्वश्व न्योछावर करने वाले मां भारती के लालों को नमन करता हूं और हमारे सपूत हमको यह प्रेरणा संदेश देकर चले गए कि हम सब अपने देश के लिए अपनी प्राणों की बाजी भी देनी पडे तो वह भी कम ही है। हमारे जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं मैं ही ऐसे संस्कार होते हैं की देशभक्ति से ओतप्रोत होकर देश को सर्वस्व निछावर करने वाले सपूतों के परिजनों के सम्मान में कार्यक्रम करना एक अनुकरणीय कदम है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल एचएस रावत नेकी उन्होंने कहा कि देव भूमि उत्तराखंड की अनेकों सपूतों ने देश की आजादी के लिए और बाद में देश के लिए अनेकों बलिदान दिए हैं देश के इन सपूतों के लिए जितना भी सम्मान दिया जाए कम ही होगा । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड सैन्य धाम है यहां के प्रत्येक परिवार का कम से कम सदस्य सेना में भर्ती होकर देश के लिए मर मिटने की कसम खाता है इसी का नतीजा है कि आज पूरे देश की सीमाएं सुरक्षित है और हमारे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा शहीद सैनिकों के परिवारों के सम्मान में यह कार्यक्रम बहुत ही प्रशंसनीय है इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र नेगी ने कहा कि हम सब युवाओं को अपने शहीद सैनिकों से प्रेरणा लेकर देश के प्रति देश भक्ति की प्रेरणा जगा दी होगी जिस प्रकार से आज देश में युवा भटकाव की स्थिति में है वह एक चिंतनीय विषय है इस अवसर पर हम सबको शहीदों की कसम खाकर मां भारती के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले सैनिकों से सीख ले कर शहीद परिवारों का सम्मान करना चाहिए युवा मोर्चा जनपद चमोली द्वारा तीस 30 शहीद परिवारों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर राम सिंह दानू ग्राम डूंगरी सतीश चंद्र सती ग्राम सिमली राजेंद्र सिंह नेगी गैरसैण बिशन सिंह तोपाल गोपेश्वर सूरज तो पाल पलोटा मोहन सिंह नेगी कीमोली सुरेंद्र सिंह नेगी सुनाली भगत सिंह चटिंयाला सुरेंद्र सिंह राणा गोपेश्वर सब्जी लाल देवलगढ़ जगदीश प्रसाद गंडासू माधव सिंह रावत आनंद सिंह बिष्ट कोटेश्वर त्रिलोक सिंह जोशीमठ राजेंद्र सिंह घाट सूरज तोपाल घाट स्वरूप सिंह घाट त्रिलोक सिंह रावत जोशीमठ मातबर सिंह कंडारी उत्तरों वीरेंद्र सिंह हर्मनी सोहन सिंह रामप्रसाद कोठा महेंद्र सिंह पैठाणी गवरी राम कीमोली बच्ची लाल नैनी कुंदन सिंह बुगा लाल सिंह मोना सुनील दत्त गोचर गुलाब सिंह बगोली पुष्कर सिंह गैरसैण आदि के परिजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश के राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद मंत्री स्वतंत्र प्रभार जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी चमोली रघुवीर सिंह बिष्ट थराली विधायक श्रीमती मुन्नी देवी कर्नल एचएस रावत युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी जिला महामंत्री समीर मिश्रा सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गंगा सिंह पवार पंकज डिमरी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी दीपक भट्ट तेजेंद्र सिंह महावीर सिंह बिष्ट नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग दमयंती रतूड़ी प्रमुख कर्णप्रयाग चंद्रेश्वरी देवी अर्जुन अवार्ड सुरेंद्र सिंह कनवासी नवीन नवानी धीरेंद्र सिंह भंडारी महिपाल सिंह नेगी मिडिया प्रभारी उपस्थित रहे