Home उत्तराखंड चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव जोशीमठ का बाजार क्यो हो रखा है...

चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव जोशीमठ का बाजार क्यो हो रखा है बन्द

27
0

बद्रीनाथ हेमकुंड साहिब यात्रा के मुख्य पड़ाव जोशीमठ में व्यापारियों ने नाराजगी जताते हुए बाजार बंद किया है व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन की ओर से लगातार व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है समय-समय पर उन्हें नियम कानून दिखा कर परेशान किया जा रहा है जिसके चलते जोशीमठ बाजार अनिश्चित काल के लिए बन्द किया गया है, मुख्य चौराहे पर व्यापारियों ने एकत्र होकर शासन प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ,औऱ कहा जब तक उनकी माँगो को नही माना जाता अनिश्चित कालीन बाजार बंद जारी रहेगा,
व्यापारियों का कहना है पहले आपदा फिर 2 साल कोरोना सक्रमण के चलते व्यापारियों की आर्थिकी की रीढ़ टूट चुकी है, अब चारधाम यात्रा चरम पर होने बाबजूद यहाँ किसी व्यापारियों को कोई लाभ नही मिल पा रहा है, इसको लेकर शासन प्रसाशन को कई योजनाएं बताई गई, लेकिन शासन प्रसाशन ने उनकी एक न सुनी, जिस काऱण जोशीमठ बाजार में यात्रा चरम पर होने के बाद भी बाजार ने सन्नाटा पसरा है, और व्यापारी पाई पाई को मोहताज है

एक तरफ व्यापारी इस तरह से अपना गुजर बशर कर रहा है दूसरी और शासन प्रसाशन बिना व्यपारियों को विश्वास में लेकर चालान की कार्यवाही कर उत्पीड़न कर रहा है, उन्होंने कहा यात्रा सेपहले इस तरह की व्यवस्था बनाई जा सकती है सभी संबंधित विभग्ग शहर मेंप्रमाण पत्र,, बाट माप, सहित सामन की एक्सपाइरी डेट को लेकर कैंपिंग किया जा सकता ताकि व्यवसायी समय रहते अपने सारे इस तरह के काम समय रहते निपटासके, एक बाजार में भारी मंदी दूसरी और चालान ने व्यपारियो की कमर तोड़ दी है

उन्होंने कहा सारी सिस्टम में अगर पारदर्शी व्यवस्था हो जाय तो ये करने की नोबत नही आयेगी,
उन्होंने कहा की वे आपदा ,सड़क बन्द होने, सहित अन्य कामों में व्यापारी शाशन प्रसाशन के साथ कंधा से कंधा।मिलाकर रहते है ,हर आपदा में साथ है यहाँ आये श्रदालुओ सहित पर्यटकों की हमे भी जानमाल की चिंता है, और हम भी चाहते है हर श्रदालु की यात्रा सुगम और मंगलमय हो
और उनकी फिक्र हमको भी है, उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो

बाजार बंद होने से स्थानीय लोगो सहित यात्रियों को भारी दिक्कतों से दी चार होना पड़ा
-नैनी भंडारी व्यापार मंडल अध्यक्ष ,जयप्रकाश भट्ट महामंत्री
बीओ : वहीं प्रशासन का कहना है कि या चार धाम यात्रा के साथ साथ स्थानीय स्तर पर प्रशासन द्वारा व्यवस्था बनाए जाने के लिए समय-समय पर फूड संबंधी छापेमारी का अभियान चलाया जाता है और मानक के खिलाफ जो भी व्यापारी कार्य कर रहे हैं उनके चालान काटे गए हैं फूड लाइसेंस को लेकर अगर किसी ने आवेदन किया है तो उसको 1 हफ्ते का समय दिया जाता है ऐसे में व्यापारियों की नाराजगी समझ से परे है लेकिन चार धाम यात्रा चरम पर है बाजार बंद होने से चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के साथ आज स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता इसके लिए प्रशासन व्यापारियों से वार्ता कर रहा है