Home उत्तराखंड हंस फाउंडेशन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट को दिए ऑक्सीजन कन्संट्रेटर

हंस फाउंडेशन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट को दिए ऑक्सीजन कन्संट्रेटर

28
0

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हंस फाउंडेशन के द्वारा 4 ऑक्सीजन कंस्ट्रेक्टर के साथ साथ स्वास्थय उपकरण और राहत बचाव सामग्री प्रदान की गई।सीएचसी घाट के चिकित्साधीक्षक डॉक्टर मुकेश पॉल ने सामग्री उपलब्ध करवाने पर हंस फाउंडेशन आभार जताया है।

बुधवार को सीएचसी घाट में हंस फाउंडेशन के द्वारा घाट क्षेत्र के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क वितरण के लिए,ऑक्सीजन कंस्ट्रेक्टर ,बी.पी मशीनें,निमोलाइजर मशीनो के साथ साथ पीपीई किट ,आक्सीजन मास्क ,स्ट्रीमर,सैनिटाइजर दिए गए है।हंस फाउंडेशन की ओर से सामान का वितरण कर रहे लक्षमण राणा का कहना है कि घाट क्षेत्र के गांव गांव में भी कोरोना बचाव सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है।उन्होंने भोले महाराज और माता मंगला का धन्यवाद किया है।