पानी बिना सब सून
पर जल से जुड़े कर्मचारियों की क्या है परेशानी !
जानिये ! जल संस्थान और पेयजल निगम के एकीकरण की मांग उठाई
तीन माह से वेतन न मिलने होने लगी आर्थिक तंगी
कार्यालय परिसर में दिया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
गोपेश्वर
पेयजल निगम व जलसंस्थान के एकीकरण व राजकीय करण की मांग को लेकर कार्मिको ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों के लिये जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
शनिवार को कर्मियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया । आंदोलन की चेतावनी दी है। कर्मियों के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया जल संस्थान और पेयजल निगम के राजकीय करण की मांग सरकार से की गई है
उन्होने कहा कि उत्तराखंड पेयजल निगम के कार्मिक पेशनरों को वर्तमान तक मई,जून व जुलाई 2021 के वेतन, पेंशन की धनराशि शासन द्वारा निर्गत नहीं की गई है। । इस मौके पर संयोजक डीएस नेगी, सहसंयोजक विक्रम सिंह रावत, चंदन सिंह, प्रशांत सिंह, विक्रम सिंह रावत, तान सिंह, जीत सिंह, त्रिलोक सिंह, पवन पुडीर, बिरेंद्र लाल, चंद्र सिंह, मोनिका रावत, चंद्रकला खंनुडी आदि कर्मचारी मौजूद थे।
पोर्टल की खबरों को सस्काइब करें । और अधिक से अधिक लोगों क़ शेयर करें। यह जनता का न्यूज प्लेट फार्म है ।